765 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्‍च हुई Porsche Macan Turbo Electric, कीमत इतनी की आ जाएंगी कई सारी स्‍कॉर्पियो कार

Porsche Macan Turbo Electric: Porsche कंपनी ने अपनी अभी तक की दूसरी इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दी है जिसका नाम Macan Turbo Electric रखा गया है जिसमें दमदार पावर और लंबी रेंज देखने को मिल रही है साथ इसका किलर लुक सभी को अपनी और आकर्षित कर रहा है चलिए जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी जानकारी।

Porsche Macan Turbo Electric

Porsche कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक कार को टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों अलग-अलग ऑप्शन में लॉन्च किया है और साथ में इसके चार अलग-अलग वेरिएंट भी देखने को मिल जाएंगे और भारत में इसकी डिलीवरी 2024 के आखिरी महीनों में देखने को मिल सकती है।

Porsche Macan Turbo Electric Design

Porsche कंपनी के इसमें इलेक्ट्रिक कर का लुक और डिजाइन देखते ही बनता है यह देखने में बिल्कुल कंपैक्ट साइज की नई इलेक्ट्रिक कार है इसमें सामने की और बीचों बीच बोनट पर पोर्ट से कंपनी का लोगो देखने को मिल जाएगा और सामने ही डीआरएल हेडलाइट, डेट टाइम रनिंग लाइट, एलइडी फोग लैंप्स देखने को मिल जाते हैं जबकि पीछे की ओर टेल लाइट दी गई है।

Porsche Macan Turbo Electric Dimension

यदि Porsche Macan Turbo Electric के Dimension की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4784 MM, चौड़ाई 1938 MM, हाइट 1621 MM और इसका व्हीलबेस 2893 MM का दिया गया है।

लंबाई 4784 MM
चौड़ाई 1938 MM
हाइट 1621 MM
व्हीलबेस 2893 MM

Porsche Macan Turbo Electric Performance

Porsche कंपनी की नई Macan Turbo Electric कार के परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो यह समय अधिकतम 430 kw या 584 ps का पावर पैदा होता है और इसमें अधिकतम 1130 nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है।

वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह नई इलेक्ट्रिक कार 260 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है और यह कार मात्र 3.3 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर आ जाती है।

Porsche Macan Turbo Electric Range

Porsche कंपनी की इसमें इलेक्ट्रिक कार में (Macan Turbo Electric) 100 Kwh की बड़ी बैटरी लगाई गई है जो सिंगल चार्ज में अधिकतम 765 किलोमीटर तक की रेंज निकाल कर देती है हालांकि इसकी रेंज को लेकर तीन अलग-अलग वेरिएंट उपलब्ध है

इसके पहले वेरिएंट में 518 से लेकर 591 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

इसके दूसरे वेरिएंट में 616 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

जबकि तीसरे वेरिएंट में 670 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 765 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है।

इस इलेक्ट्रिक कार के डीसी फास्ट चार्जर की मदद से यह कार मात्र 21 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

कंपनी का नामPorsche
मॉडलMacan Turbo Electric
बैटरी100 Kwh
रेंज765 किलोमीटर
चार्जिंग टाइम21 मिनट
टॉप स्‍पीड260 KM/H
कीमत1.65 करोड (एक्‍स शोरूम)

Porsche Macan Turbo Electric Features

  1.  10.9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  2.  12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  3.  10.1 इंच का पैसेंजर टच स्क्रीन
  4.  सनरूफ
  5.  क्रूज कंट्रोल
  6.  पावर और एडजेस्टेबल सीटें
  7. बोस बॉश कंपनी का म्यूजिक सिस्टम
  8.  वेंटीलेटेड सीटें
  9.  360 डिग्री कैमरा
  10.  वायरलेस मोबाइल चार्ज
  11.  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी
  12.  स्पोर्ट मोड

Porsche Macan Turbo Electric Price In India

Porsche Macan Turbo Electric कार की कीमत बहुत ज्यादा है जिसे हर किसी के खरीदने की बस की बात नहीं है और इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत में कई सारी महिंद्रा स्‍कॉर्पियो कार आ जाएंगी, भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 1.65 करोड रुपए रखी गई है और इसकी डिलीवरी भारत में 2024 के अंत तक देखने को मिल सकती है।

Read Also: Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लो इसके बारे में 10 बातें वरना…

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment