पेट्रोल बाइक को मात देने आ रही है 171 KM की रेंज के साथ Pure EV की नई बाइक

भारतीय 2 व्हीलर मार्केट में आए दिन कोई ना कोई बाइक लॉन्च होती ही रहती है और अब एक खबर निकल कर सामने आ रही है की Pure EV कंपनी की एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने जा रही है जिसमे ग्राहक के लिए 171 KM की शानदार रेंज देखने को मिलेगी और इसके साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक कई सारे एडवांस फीचर से भी लेस होगी तो आइये जानते है बाजार में लॉन्च होने वाली इस नई प्योर ईवी बाइक के बारे में और जानेंगे इसके फीचर, परफॉरमेंस और कीमत के बारे में।

Pure EV

Pure EV के फीचर्स

Pure EV कंपनी एक बार फिर भारतीय टू व्हीलर मार्केट में अपना जलवा बरकरार रखने के लिए तैयार है और इस बार यह कंपनी लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण करने जा रही है जिसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो कि 7 इंच का हो सकता है डिस्क ब्रेक डुएल चैनल ABS सपोर्ट के साथ आएंगे, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, बूट स्पेस, एलईडी हेडलाइट और एलइडी टैल लाइट्स और साथ में 17 इंच के टायर देखने को मिल सकते हैं।

Pure EV बाइक की बैटरी और रेंज के बारे में

 जैसा कि हमने आपको बताया कि इसमें 171 किलोमीटर की हाई रेंज देखने को मिलेगी इसके लिए इस बाइक में 6Kwh के दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है जिसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा और यह बाइक तीन से चार घंटे में पूरी चार्ज हो जाएगी।

Pure EV पावर और परफॉरमेंस

Pure EV बाइक के पावर और परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो यह बाइक बाजार में मौजूद 150 सीसी बाइक के बराबर ही दमदार होगी और यह 150 सीसी की बाइक को जबरदस्त टक्कर देगी यह बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और जीरो से 40 की स्पीड पर मात्र 3 सेकंड में ही आ जाएगी। कंपनी की तरफ से इसकी मोटर पर 3 साल है आप फिर 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी मिल सकती है।

Read Also: Rowwet Trono: लड़कियों को इम्‍प्रेस करना हो तो आज ही खरीदें यह स्‍टाइलिश इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट बाइक

Pure EV बाइक की कीमत

Pure EV बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो है भारतीय बाजार में एक लाख 1,19,999/- रुपए लेकर 1,29,999/- के बीच में उपलब्ध हो सकती है इस प्राइस रेंज में भारतीय बाजार में कई सारी टू व्हीलर उपलब्ध है इसलिए अब देखना यह होगा कि लोग आने वाले समय में अन्य बाइक को खरीदने हैं या फिर इस इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ आकर्षित होते हैं। लेकिन कंपनी इस बाइक पर ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक कि बाइक को खरीदें।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment