Pure EV Etrance Neo: कम कीमत में शक्तिशाली ज्‍यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने और बेचने में भारत हर दिन एक कदम आगे बढ़ रहा है, भारत में कई सारी कम्‍पनियां हैं जो इस समय ईवी वाहन बना रहीं हैं और उन्‍हीं में शामिल है Pure EV कम्‍पनी, इस कम्‍पनी का एक दमदार इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है जिसकी मांग इन दिनों ज्‍यादा बढ़ गई है, हम बात कर रहे हैं Pure EV Etrance Neo और Pure EV Etrance Neo Plus इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की, यह 1 लाख से भी कम कीमत में अच्‍छी रेंज और पावर दे देता है इस स्‍कूटर के यूजर रिव्‍यू भी ठीक ठाक हैं अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है तो चलिए जानते हैं इन दोनों स्‍कूटर के बारे में।

Pure EV Etrance Neo

Pure EV Etrance Neo और Etrance Neo Plus

Pure EV का यह मॉडल 2 वेरिएंट में आता है Etrance Neo और Etrance Neo प्‍लस आज हम इन दोनों के बारे में जानेंगे ये दोनों ही स्‍कूटर 1 लाख से कम की कीमत पर आते हैं दोनों स्‍कूटर में ज्‍यादा अंतर नहीं है बस रेंज और बैटरी का अंतर है बाकी फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन समान हीं हैं जैसे कि

दोनों ही स्‍कूटर 6 कलर ऑप्‍शन के साथ आते हैं, डिजाइन भी दोनों की समान ही है, दोनों स्‍कूटर 150 किलोग्राम तक का वजन उठा सकते हैं, 2.2Kw की BLDC मोटर लगी हुई है, आगे के पहिए में डिस्‍क ब्रेक मिल जाते हैं, दोनों स्‍कूटर की Gradeability 12 डिग्री की है, सिक्‍योरिटी के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म लगा हुआ है, एलईडी हेडलेम्‍प्स हैं जो आकर्षित आकार में दिए गए हैं।

इसके अलावा 12.7 सेमी का डिस्‍प्‍ले भी दिया गया है जिसमें रेंज, बैटरी अलर्ट जैसे ऑप्‍शन बताए जाते हैं,

चार्जिंग आउट भी Pure EV Etrance Neo और Etrance Neo Plus में समान दिया गया है जो कि 67.2V और 10A का है।

ये तो तो गई Pure EV Etrance Neo और Etrance Neo Plus में समानता की बात अब बात करते हैं कि इन दोनों में क्‍या अलग है

Etrance NeoEtrance Neo Plus
रेंज 85 से 120 किलोमीटर 100 से 150 किलोमीटर
बैटरी 2.4 KWH3 KWH
टॉप स्‍पीड60 किलोमीटर प्रति घंटा 60 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत83,999/-93,999/-

निष्‍कर्ष:- Pure EV Etrance Neo और Etrance Neo Plus में 10 हजार का अंतर है जिसमें हमें 30 से 50 किलोमीटर की ज्‍यादा रेंज मिल जाती है और बाकी सब कुछ समान ही है इसलिए अगर आपको ज्‍यादा रेंज चाहिए तो 10 हजार अतिरिक्‍त खर्च कर के आप Etrance Neo Plus इलेक्ट्रिक स्‍कूटर खरीद सकते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:-

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Pure EV Etrance Neo: कम कीमत में शक्तिशाली ज्‍यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर”

Leave a Comment