Republic Day के सुअवसर पर घर ले आएं देश का मजबूत और स्‍टाइलिश इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

भारत में रिपब्लिक डे (Republic Day) का शुभ अवसर आ चुका है और इस शुभ अवसर को और ज्यादा खास और यादगार बनाने के लिए आज हम आपके लिए एक बेहद मजबूत और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ चुके हैं जो भारत की ही एक जानी मानी कंपनी द्वारा बनाया गया है।

Republic Day

हम यहां पर आपके लिए जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम Evolet Derby है जो की एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने दमदार और स्टाइलिश लुक की वजह से पहचाना जाता हैतो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

120 KM की रेंज

Republic Day के अवसर पर यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने हैं तो इसमें आपको 30 AMP की लिथियम आयन बैटरी मिल जाएगी जिसमें 120 किलोमीटर की रेंज निकलकर सामने आती है और Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जर सपोर्ट भी मिल जाता है जिसे मात्र 3 घंटे के अंदर ही पूरा चार्ज किया जा सकता है।

250W की दमदार मोटर

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट के दमदार मोटर लगाकर दी जाती है जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है और इसकी खास बात है यह है कि यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है या आपकी उम्र 18 साल से एक दो साल काम भी है तो चलेगा क्योंकि इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।

NameEvolet Derby
Battery30 AMP
Range120 KM
Moter 250 W
Top Speed25 KM/H

एडवांस फीचर्स

Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर्स के मामले में किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होगी क्योंकि इसमें तीन अलग-अलग प्रकार की रीडिंग मोड मिल जाते हैं और साथ में रिवर्स गियर भी मिल जाता है इसके अलावा डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है जिसमें बैटरी स्टेटस टट्रिप मीटर और रेंज का आउटपुट मिल जाता है। Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक दिए हैं जो कि E-ABS के साथ आते हैं।

Read Also: 100KM की रेंज के साथ मात्र 2,050 रुपए की EMI पर खरीदे Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर

किफायती कीमत

यदि आप Republic Day पर इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को अपना बनाते हैं तो य‍कीन मानिए यह आपके लिए एक बेहतर विकल्‍प साबित होगा इस समय भारतीय बाजार में Evolet Derby इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की शुरूआती कीमत 71,399 रुपए रखी गई है जिसमें आपको सिंगल वेरिएंट के साथ 2 कलर ऑप्‍शन मिल जाते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment