Suzuki GSX 8R: स्पोर्ट लवर के लिए सुजुकी कंपनी की लॉन्च हो रही है धांसू बाइक जो देगी कावासाकी कंपनी को कड़ी टक्कर

Suzuki GSX 8R: 2024 में जिस तरह से नए-नए व्हीकल लॉन्च हो रहे हैं शायद ही है यदि भारत में इससे पहले इतने ज्यादा वाहन लॉन्च हुए होंगे तो इसी क्रम में अब सुजुकी कंपनी भी भारत में एक धांसू बाइक लॉन्च करने जा रही है जो कावासाकी कंपनी को कड़ी से कड़ी टक्कर देगी और सपोर्ट लवर की यह बाइक पहली पसंद बन जाएगी।

Suzuki GSX 8R

यहां पर हम आपके लिए सुजुकी कंपनी की जी बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम GSX 8R रखा गया है जिसे खासकर स्पोर्ट के लिए तैयार किया गया है, जो की कंपनी की यह बाइक आपको रेसिंग करते हुए नजर आएगी भविष्य में मुकेश कल को पूरी तरह से एक सपोर्ट बाइक की तरह रखा गया है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

दरअसल सुजुकी कंपनी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो में अपनी GSX 8R बाइक को पेश किया है, इस ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बाइक देखने को मिल रही है उसी में शामिल है यह Suzuki GSX 8R बाइक।

Suzuki GSX 8R Performance

Suzuki GSX 8R बाइक की Performance के बारे में बात करें तो इसमें 776cc का डबल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टर इंजन लगा हुआ है और यह इंजन सेक्स मैन्युअल स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है जिसमें तीन अलग-अलग प्रकार के रीडिंग मोड भी देखने को मिल जाते हैं, इंजन बेहद शक्तिशाली इंजन माना जाता है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 82.9 PS का पावर पैदा करता है और 6800 आरपीएम पर 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में भी सक्षम है।

Suzuki GSX 8R Mileage

Suzuki GSX 8R Mileage बाइक में हमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और यदि आप इसके फ्यूल टैंक को एक बार फुल करवा लेंगे तो उसके बाद आप इसे 333 किलोमीटर तक आसानी से चला पाएंगे मतलब एक किलोमीटर में यह बाइक 22.2 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है।

Suzuki GSX 8R Specification

Suzuki GSX 8R बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें हमें डुएल चैनल डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जो की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम  के साथ आते हैं, इस के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए हुए हैं जबकि पीछे की ओर मोनोशॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं।

 इसके अलावा Suzuki GSX 8R बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो मोबाइल कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसमें आप कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट और ईमेल नोटिफिकेशन को देख पाएंगे और साथ में स्पीड मीटर, ट्रिप मीटर गियर पोजीशन जैसे फीचर्स को भी एक्सेस कर पाएंगे।

Suzuki GSX 8R Launch Date In India

जब से लोगों ने इस बाइक ऑटो एक्सपो में देखा है तभी से ग्राहक इसे खरीदने की इच्छा जाता रहे हैं लेकिन सुजुकी कंपनी ने अभी इसी की लांच होने की ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की है पर ऐसी खबर सामने आ रही है कि इसकी फरवरी महीने में ही प्री बुकिंग शुरू की जा सकती है।

Read Also: TVS Ryoma: आ गई टीवीएस कंपनी की कैमरा वाली बाइक, फीचर्स जानकार हो जाएंगे दंग

Suzuki GSX 8R Price In India

Suzuki GSX 8R एक सपोर्ट बाइक है जो कि आम आदमी के बजट से काफी दूर होगी क्योंकि भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपए हो सकती है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे खरीदने के लिए EMI का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment