भारत के पड़ोसी देश में लॉन्‍च हुआ Tata Ace EV, जानें फीचर्स और कीमत

भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्‍पनी टाटा ने आज भारत के पड़ोसी देश नेपाल में Tata Ace EV को लॉन्‍च कर दिया है जिससे पूरे नेपाल में खुशी की लहर आ चुकी है क्‍योंकि नेपाल में अभी ईवी वाहनों की संख्‍या बहुत कम है और नेपाल चाहता है कि भारत जैसे नेपाल भी ईवी के मामले में आगे रहे।

tata ace ev
tata ace ev

Tata Ace EV के बारे में

जैसा कि आप जानते हैं टाटा भारत की कम्‍पनी है और पूरी दुनिया में टाटा के वाहनों की बिक्री होती है बात जब मजबूत वाहनों की होती है तो सबसे पहले नाम टाटा का ही आता है तो बात करते हैं Tata Ace EV के बारे में यह एक इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक है जो सामान ढ़ोने के लिए उपयोग में आता है।

Tata Ace EV बैटरी और रेंज

Tata Ace EV की बैटरी के बारे में बात की जाए तो इसमें 1.5Kwh की बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है जो फुल चार्ज होने के बाद 154 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर देता है और इसे फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है। वहीं इसकी टॉप स्‍पीड को देखा जाए तो 70 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चलता है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Tata Ace EV मोटर और पॉवर

Tata Ace EV में 27.3kW की मोटर का इस्‍तेमाल किया गया है जो 130NM का टॉर्क पैदा करने में समर्थ है, इसमें 3 ऑटोमेटिक गियर का इस्‍तेमाल होता है।

Tata Ace EV के अन्‍य फीचर्स

Tata Ace EV में और भी कई विशेषताएं हैं जैसे कि:

  • 1.5 kWh की बैटरी, जो 154 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है
  • 27.3 kW का मोटर, जो 65 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 3-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • 13-इंच के स्टील के पहिये
  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ कनेक्टिविटी
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटीरिवर्स पार्किंग कैमरा
  • क्रूज कंट्रोल

Tata Ace EV की कीमत नेपाल में

भारत में Tata Ace EV को 2023 में 9.99 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्‍च किया गया था और अब नेपाल में इसे 13 लाख (लगभग) की कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

और पढ़ें:

Hyundai Kona EV: इस ईवी कार पर मिल रहा है 2 लाख का बड़ा डिस्‍काउंट 

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बच्‍चे भी चला सकते हैं इस ईवी कार को जाने फीचर्स और कीमत

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “भारत के पड़ोसी देश में लॉन्‍च हुआ Tata Ace EV, जानें फीचर्स और कीमत”

Leave a Comment