Tata Nano EV: जानिए कब आएगी बाजार में

Tata Nano EV: रटन टाटा जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं इसलिए वे अमीर लोगों के साथ साथ गरीब या मिडिल क्‍लास लोगों को साथ में लेकर चलते हैं गरीब लोग मंहगी कार नहीं खरीद सकते इसलिए रतन टाटा ऐसे लोगों के लिए नेनो कार लाए थे जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य यह था कि हर वर्ग के लोगों के पास एक खुद की कार हो लेकिन टाटा नेनो में कुछ कमियों की वजह से यह बाजार में ज्‍यादा देर तक नहीं टिक पाई लेकिन अब बदलते समय से साथ Tata Nano को EV वर्जन में उतारने की तैयारी हो रही है तो चलिए जानते हैं Tata Nano EV के बारे में।

tata nano ev

Tata Nano EV Battery range

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसान Tata Nano EV में 72V का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर हम लगभग 200 किलोमीटर तक चला पाएंगे वहीं इसके चार्जिंग समय की बात करें तो इसे पूरा चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है।

Tata Nano EV Price

घरेलू बाजार में Tata Nano EV की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है जिसका टॉप मॉडल 7 लाख रुपये के करीब मिलेगा। हालांकि सही कीमत का पता इसके लॉन्‍च होने के समय ही पता चल पाएगा।

Tata Nano EV की खूबियां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Tata Nano EV में पॉवर विंडो, एसी, पॉवर स्‍टीयरिंग, टच स्‍क्रीन, रिमोट लॉकिंग सिस्‍टम जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

Tata Nano EV कब लांच होगी

टाटा समूह के द्वारा अभी इस कार को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्‍मीद जताई जा रही है कि Tata Nano EV को 2025 में दीपावली से सीजन में लांच किया जा सकता है और करीब 3 महिने पहले से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:

Hero Karizma XMR 210

भारत में आई नई टेक्‍नॉलॉजी, पेट्रोल डीजल से मिलेगा छुटकारा

खरीदने जा रहें हैं तो ठहर जाओ, पहले इन बातों को जान लो वरना बाद में पछताना पड़ेगा

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Tata Nano EV: जानिए कब आएगी बाजार में”

Leave a Comment