Tata Nexon EV खरीदने से पहले ये 5 बातें जान लो वरना…

Tata Nexon EV देश की चर्चित कारों में से एक कार है इन दिनों टाटा नेक्‍सॉन ईवी की बुकिंग एडवांस में चल रही है और ग्राहकों के लिए 2 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और यदि आप भी टाटा नेक्‍सॉन ईवी खरीदने जा रहे हैं तो इसे खरीदने से पहले इन बातों को जरूर ध्यान रखें वरना हो सकता है कि बाद में आपको पछताना भी पड़े तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बातें है जो आपको टाटा नेक्‍सॉन ईवी के बारे में जानना बेहद आवश्यक हो जाती हैं।

Tata Nexon EV

मोटर और पावर

Tata Nexon EV में 106Kw वाली मोटर का प्रयोग किया गया है जो 215NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है इसके साथ ही है 142 Bhp का पावर भी पैदा करती है इस दमदार मोटर की सहायता से यह मात्र 8.9 सेकंड में ही 0 से 100 की स्पीड पर आ जाती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

बैटरी और रेंज

वहीं Tata Nexon EV के बैटरी और रेंज के बारे में बात की जाए तो कंपनी की तरफ से 40.5 Kwh की बैटरी लगा कर दी जाती है जिसकी मदद से 465 किलोमीटर की हाई रेंज निकाल कर देती है इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाता है हालांकि इसमें फिक्स बैटरी आती है इससे बाहर निकाल कर अलग से चार्ज नहीं किया जा सकता।

टॉप स्‍पीड और चार्जिंग टाइम

Tata Nexon EV की टॉप स्‍पीड की बात की जाए तो इसमें 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्‍पीड दी गई है और यह फास्‍ट चार्जिंग की सहायता से सिर्फ 56 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है।

लुक और डिजाइन

अगर इसके लुक और डिजाइन की बात की जाए तो पुरानी Tata Nexon से मिलती जुलती ही है इसमें कुछ ज्‍यादा खास बदलाव नहीं किया गया है हम ये मान कर चलें कि नई Tata Nexon EV 15 से 20 फीसदी तक लुक और डिजाइन में बदलाव देखने को मिला है और यह कम्‍पनी की तरफ से 7 आ‍कर्षित रंगों में उपलब्‍ध कराई जाती है।

Also Read: BMW और Mercedes जैसी कारों को कड़ी टक्‍कर दे रही है Kia EV6, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

फीचर्स

टाटा नेक्सों एव के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील मिल जाता है, व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग फीचर, 26 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.29 इंच की बड़ी सिनेमैटिक टच स्क्रीन, जेबीएल साउंड सिस्टम बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस के साथ, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, SOS कॉल बटन जैसे एडवांस फीचर्स में दिए जाते हैं।

कीमत और EMI प्‍लान

Tata Nexon EV की कीमत भारतीय बाजार में 14.74 लाख से शुरू होती है हालांकि ऑन रोड कीमत कुछ और होती है, इस कार पर कम्‍पनी के माध्‍यम से EMI की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जाती है जिसमें आप कुछ पैसे एडवांंस में जमा कर के इसकी हर महिने EMI भर सकते हैं और ईएमआई की अ‍वधि 1 साल से लेकर 7 साल तक की होती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment