Tata Nexon EV Vs MG ZS EV: दोनों कार में कौन है ज्‍यादा दमदार जानकर नहीं होगा यकीन

इन दिनों भारत में tata nexon ev और mg zs ev की बहुत ज्‍यादा चर्चा हो रही है और ग्राहक इन दोनों कार के प्रति बेहद आ‍कर्षित भी हो रहे हैं ये दोनों कारें अपने अपने सेग्‍मेंट में इस समय बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं इसलिए भारत में इन दोनों कार की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है, इसलिए आज हम आपके लिए tata nexon ev vs mg zs ev का कम्‍पेरिजन लेकर आ चुके हैं यहां पर आपको अंदाजा लग जाएगा कि दोनों कार में से किसमें ज्‍यादा पावर है और कौन सी कार ज्‍यादा माइलेज देती है आदि सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्‍ट के माध्‍यम से पता चलने वाली है तो हमारी इस पोस्‍ट को पूरा जरूर पढ़ें।

tata nexon ev vs mg zs ev

बैटरी और रेंज में अंतर

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि बैटरी और रेंज के मामले में कौन सी कार आगे निकल रही है तो tata nexon ev में 30.2Kwh की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो कम्‍पनी के अनुसार 312 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है।

mg zs ev में 50.3Kwh की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो कम्‍पनी के वादे अनुसार 461 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है, दोनों कार में यह साफ होता है कि mg zs ev में बैटरी साइज और रेंज ज्‍यादा मिल जाती है।

चार्जिंग टाइम

दोनों कार ही फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं tata nexon ev को चार्ज होने में करीब 4.3 घंटे का समय लगता है और mg zs ev को चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लग जाता है।

मोटर और पावर

बैटरी और रेंज जानने के बाद हम बात कर लेते हैं दोनों कार की मोटर और पावर के बारे में

Tata Nexon EV में 142.68bhp पावर वाली मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि 215 एनएम का दमदार टॉर्क पैदा करने में सक्षम मानी जाती है, यह कार 12.5 सेकंड में 0 से 100 की स्‍पीड पर आ जाती है।

MG ZS EV में 176 एचपी का दमदार पावर मिल जाता जो 280 एनएम का टॉर्क पैदा कर के देती है, यह कार 8.5 सेकंड में ही 0 से 100 की स्‍पीड पर आ जाती है।

दोनों कार के पावर की तुलना में MG ZS EV आगे निकल जाती है।

फीचर्स में अंतर

Tata Nexon EV में एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, एक 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, एक सनरूफ, एक क्रूज कंट्रोल, और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसी कई सुविधाएं हैं।

तो वहीं MG ZS EV में ADAS जैसा खास फीचर मिल जाता है जिसमें अचानक कार के सामने कोई वस्‍तु या इंसान आ जाए तो कार अपने आप कंट्रोल हो जाती है जिससे 90 फीसदी तक दुर्घटना को रोका जा सकता है। इसके अलावा इस कार में पीड असिस्‍ट सिस्‍टम, ट्रेफिक जाम असिस्‍ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्‍टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्‍ध हैं।

कीमत में अंतर

भारत में Tata Nexon EV की कीमत 14.59 लाख से शुरू होती है तो वहीं MG ZS EV की कीमत 23.38 लाख से शुरू होती है।

निष्‍कर्ष

Tata Nexon EV Vs MG ZS EV में हमने जाना कि दोनों कार के हर एक कम्‍पेरिजन में MG ZS EV आगे निकल रही है इसलिए इसकी कीमत भी ज्‍यादा रखी गई है लेकिन ऐसा नहीं है कि Tata Nexon EV को नहीं लेना चाहिए, अगर आपका बजट 23.38 लाख की एमजी कार लेने का नहीं है तो आप 14.59 लाख की टाटा नेक्‍सॉन को आराम से खरीद सकते हैं। और फिर ग्राहक की पसंद अलग अलग होती है कोई टाटा के साथ जाना चाहता है तो कोई एमजी को पसंद करता है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:-

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Tata Nexon EV Vs MG ZS EV: दोनों कार में कौन है ज्‍यादा दमदार जानकर नहीं होगा यकीन”

Leave a Comment