आ गई Tata Nexon iCNG, जानिए कितना देगी माइलेज और कितनी होगी कीमत

Tata Nexon iCNG: यदि आप पेट्रोल और डीजल के महंगे दामों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata कंपनी की Nexon अब iCNG वेरिएंट में लॉन्च होने जा रही है, टाटा कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है इसलिए हमें यहां पर बताएंगे कि यह कितना माइलेज देगी और इसकी कितनी कीमत होगी।

Tata Nexon iCNG

ऑटो एक्सपो में होगी पेश

भारत में 2024 का पहला ऑटोमोबाइल ग्लोबल एक्सपो शुरू होने जा रहा है जो की 1 फरवरी 2024 से शुरू होगा और 3 फरवरी 2024 तक तीन दिन चलेगा, इसी ऑटो एक्सपो में Tata Nexon iCNG कांसेप्ट को पेश किया जाएगा और यह कार ट्विन सिलेंडर इंजन टेक्नोलॉजी के साथ पेश की जाएगी।

मिलेगा ज्‍यादा बूट स्‍पेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार Tata Nexon iCNG में दूसरी टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिस वजह से इस बार ज्‍यादा बूट स्‍पेश देखने को मिलने वाला है और पहले से ज्‍यादा स्‍मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हें

Tata Nexon iCNG फीचर्स और कीमत

Tata Nexon iCNG के बारे में टाटा कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है जब इसे 1 फरवरी को ऑटो एक्‍सपो में पेश किया जाएगा उसके बाद कंपनी इस पर से पर्दा हटा देगी लेकिन यदि खबरों की मान कर चले तो इसकी कीमत 12 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

टाटा कंपनी की अभी पहले से 4 कारें सीएनजी वेरिएंट में उपलब्‍ध हैं और जब Tata Nexon iCNG लॉन्‍च हो जाएगी तो इसको मिला कर टाटा कंपनी की पूरी 5 कारें सीएनजी वाली हो जाएंगी।

Tata Nexon iCNG

Read Also: Audi Q7 Facelift 2024: नई डिज़ाइन और नई फीचर्स के साथ ऑडी ने खुलासा किया Q7 फेसलिफ्ट कार का

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment