ADAS फीचर और सनरुफ के साथ 10 लाख की कीमत में लॉन्‍च हुई Tata Punch EV, जानिए रेंज के बारे में

टाटा कंपनी ने 2024 नए साल का जश्न दोगुना करते हुए अपने ग्राहकों को Tata Punch EV की सौगात दे दी है, हालांकि टाटा कंपनी ने अपने ग्राहकों से 2 साल का लंबा इंतजार करवाया है पर कहते हैं ना कि इंतजार का फल मीठा होता है, इसीलिए ग्राहक कौन है जो 2 साल का लंबा इंतजार किया है उन्हें इंतजार का मीठा फल मिल चुका है क्योंकि कंपनी ने इसे 10 लाख के बजट में लॉन्च किया है पर इसमें फीचर्स ऐसे दिए गए हैं जो 20 लाख की कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों में मिलते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

Tata Punch EV

Tata Punch EV: लुक और डिज़ाइन

Tata Punch EV का लुक और डिजाइन एक छोटी कार की तरह रखा गया है पर इसके इंटीरियर में बहुत ज्यादा स्पेस है टाटा कंपनी ने ऐसे पांच कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, इसके फ्रंट में कार को चार्ज करने के लिए सॉकेट लगाया गया है, इसके साथ ही फ्रंट में एक लंबी एलइडी लाइट बार देखने को मिल जाती है जो बेहद आकर्षित नजर आती है और साथ में दो एलइडी फोग लैंप्स भी देखने को मिल जाते हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं जो बेहद आकर्षित देखते हैं।
इसके रियर व्यू के लुक के बारे में बात करें तो पीछे की और एक स्पॉयलर मिल जाता है, ब्रेक लाइट और एलईडी टैल लैंप्स मिल जाते हैं।

Tata Punch EV: इंटीरियर फीचर्स के बारे में जानकारी

एक बजट कीमत के अंदर टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार में इतने सारे फीचर्स दे दिए हैं कि ग्राहक को किसी भी फीचर्स की कमी महसूस नहीं होगी तो चलिए जानते हैं इसके इंटीरियर में कौन-कौन से फीचर्स मिले जाते हैं :-

  • 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • Arcade.EV एप्लीकेशन सपोर्ट
  • मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील
  • क्रूज कंट्रोल
  • वेंटीलेटेड फ्रंट सीट
  • 360 डिग्री कैमरा
  • मल्‍टीपल वॉइस असिस्‍ट
  • एयर प्‍यूरिफायर विथ मॉनीटर
  • लेदर सीट
  • सनरूफ (ऑप्शनल)
  • वायरलेस चार्जर
  • सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स

Tata Punch EV: एक्‍सटीरियर फीचर्स

टीचर्स के मामले में टाटा कंपनी ने पांच इलेक्ट्रिक कर में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है ढेर सारे इंटीरियर फीचर देने के बाद इसमें ढेर सारे एक्सटीरियर फीचर्स भी मिल जाते हैं जैसे की

  • LED हेडलैंप्स
  • LED टैल लैंप्स
  • ड्यूल टोन बॉडी कलर
  • फ्रंट फोग लैंप्स
  • ऑटो होल्ड
  • ADAS सेफ्टी फीचर
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
  • स्पॉयलर आदि।

Tata Punch EV: बैटरी और रेंज

टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी विकल्प के साथ लांच किया गया है जिसमे 25Kwh और 35Kwh बैटरी विकल्प दिया गया है और इसकी रेंज की बात करें तो क्रमशः 300KM से 600 KM की रेंज दी गयी है।
35Kwh बैटरी ऑप्शन वाली कार में 150Kw का चार्जर दिया जाता है जिससे यह कार बेहद जल्दी चार्ज हो जाती है।

21 हजार रुपए देकर बुक करें Tata Punch EV

Tata Punch EV कार को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इसकी बुकिंग चालू कर दी है जिसे मात्र 21 हजार रुपए का टोकन लेकर बुक किया जा सकता है, इस कार को टाटा के शोरूम या फिर टाटा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और इस कार की डिलेवरी फरवरी महिने से देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- जानिए क्या होगा Tata Punch EV का EMI प्लान और कीमत

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment