जानिए क्या होगा Tata Punch EV का EMI प्लान और कीमत

पूरे 2 साल के लम्‍बे इंतजार के बाद टाटा कंपनी ने पंच इलेक्ट्रिक कार को लॉन्‍च कर दिया है जिसे 21 हजार रुपए के टोकन के साथ बुक किया जा रहा है जिसे आप टाटा की ऑफीसियल साइट या शोरूम जाकर बुक कर सकते हैं यदि आपने इसे खरीदने का प्‍लान बना लिया है तो आज हम आपको TATA PUNCH EV के EMI प्लान की पूरी जानकारी देंगे, जिसमें हम आपको एक वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक की अवधि की EMI प्लान की पूरी जानकारी देंगे।

Tata Punch EV की EMI प्‍लान की जानकारी

हम यहां पर यह मान कर चलते हैं कि Tata Punch EV की कीमत 10 लाख रुपए होगी और आप 1 लाख रूपए का डाउन पेमेंट करते हैं तो उस हिसाब से 1 से लेकर 7 साल तक का EMI प्लान क्या होगा…

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

10 लाख रुपए कीमत के हिसाब से यदि आप 1 साल की ईएमआई का प्लान चुनते हैं तो हर महीने 1 साल तक 78,441/- रुपए ईएमआई के रूप में भरने होंगे।

1 साल के बाद अब बात करते हैं 2 साल की अवधि की, ₹100000 की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 24 महीने तक 40,881/- रुपए हर महीने ईएमआई के रूप में भरने होंगे।

यदि बात करें 3 साल की तो 36 महीना तक हर महीने 28390 रुपए भरने होंगे।
यदि आप 4 साल के EMI प्लान का चुनाव करते हैं तो हर महीने 22,167/- रूपए भरने होंगे।

अब बात करते हैं 5 साल की ईएमआई प्लान की इसमें आपको 5 साल तक हर महीने 18,452 रुपए ईएमआई के रूप में भरने होंगे।

अगर बात करें 6 साल के EMI प्लान की तो इसमें 6 साल तक आपको 15,989/- रुपए ईएमआई के रूप में भरने होंगे

अंत में बात करते हैं टाटा पांच एव के 7 साल की अवधि के EMI प्लान की जानकारी के बारे में तो इसमें आपको पूरे 7 साल तक हर महीने 14,243/- की किस्त भरनी होगी।

Emi प्लान की इस गड़ना में hamne 15.5% का बैंक ब्याज भी जोड़ा है इस हिसाब से 10 लाख की Tata Punch EV को EMI पर खरीदने में 1,55,000/- रूपए अतिरिक्त देने होंगे जिसका मतलब यह है की 10 लाख की कार आपको 11,55,000/- रूपए की पड़ जायगी।

Tata Punch EV में मिलने वाले फीचर्स

यदि इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें फोर व्हील डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे, 10.25 इंच की बड़ी टच स्क्रीन दी गई है, क्रूज कंट्रोल, फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट, सनरुफ, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, 35kwh की बैटरी, बड़ा बूट स्‍पेश, एबीएस सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कब लॉन्‍च होगी Tata Punch EV

Tata Punch EV कार से पर्दा कंपनी ने कल 5 जनवरी को उठा दिया है जिसे 21 हजार रुपए से बुक किया जा रहा है और इसकी डिलेवरी अगले महिने यानि फरवरी में मिल सकती है, इसका मतलब यह है कि ग्राहकों के पास यह कार फरवरी महिने से देखने को मिल जाएगी।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:-

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment