नए अवतार में एक बार फिर से गर्दा उड़ाने आ रही है Tata Safari Storme 2024, क्या अब हो जायगा महिंद्रा कंपनी का खात्मा…

Tata Safari Storme 2024: आपको वह जमाना तो याद ही होगा जब भारत की सड़कों पर Tata Safari कार हवा से बात करती हुई निकल जाती थी, हालांकि अभी भी सड़कों पर टाटा सफारी कार को देखा जा सकता है पर वह अब पुरानी हो चुकी हैं, कुछ वर्ष पहले टाटा कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया था जिस वजह से अब नए ग्राहक जो इसे खरीदना चाहते थे वह बहुत निराश नजर आ रहे थे इसलिए कंपनी ने अब फैसला लिया है कि Tata Safari Storme को एक बार फिर से नए अंदाज और नए लुक के साथ दोबारा लॉन्च किया जाए।

Tata Safari Storme 2024

Tata Safari Storme 2024

दरअसल इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर Tata Safari Storme 2024 की तस्वीरें नए मॉडल वाली तेजी के साथ वायरल हो रही है जिससे दर्शन और ग्राहक इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि आप टाटा सफारी स्टॉर्म अब एक नए अवतार में लॉन्च हो सकती है लेकिन टाटा कंपनी की तरफ से अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि इस नई टाटा सफारी में क्या-क्या देखने को मिल सकता है।

Tata Safari Storme 2024 Design

Tata Safari Storme 2024 मॉडल के लुक और डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें कुछ खास अंतर नजर नहीं आ रहा है सिर्फ 19-20 का ही अंतर नजर आएगा, इसके फ्रंट का थोड़ा बहुत लुक बदल दिया गया है जिसमें आपको नई डिजाइन की एलइडी हैडलाइट और DRLs नजर आएंगे और साथ में क्रोम को भी नई डिजाइन में लगा दिया गया है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Tata Safari Storme 2024 के साइड प्रोफाइल की बात करें तो अब आपको एक नई डिजाइन के 18 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे और साथ में डोर हैंडल भी एक नई डिजाइन के लगा दिए गए हैं।

Tata Safari Storme 2024 Mileage

नई Tata Safari Storme 2024 मॉडल में बेहद शक्तिशाली 2.2 लीटर डीजल इंजन लगाया हुआ है जो 156 BHP का पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा जिसमें आपको 8 ऑटोमेटिक स्पीड गियर बॉक्स या फिर 6 मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिलेंगे।

Tata Safari Storme 2024 Features

2024 की नई Tata Safari Storme में कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं आपको बता दें कि फीचर्स के मामले में टाटा कंपनी की यह नई कार आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी क्योंकि इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12 इंच डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, वायरलेस फोन चार्जर, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, वेंटीलेटर वाली सीट, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे।

Tata Safari Storme 2024 Price In India

Tata Safari Storme 2024 की कीमत के बारे में अभी कंपनी के द्वारा कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत करीब 17 लाख रुपए से स्टार्ट हो सकती है जिसमें ग्राहक की सुविधा के लिए EMI का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Read Also:- कम खर्चे में ज्यादा माइलेज चाहिए तो आ गई आपके लिए Mahindra XUV300 Flex Fuel

Tata Safari Storme 2024 Launch Date In India

फिलहाल Tata Safari Storme 2024 की इंटरनेट मीडिया पर वायरल तस्वीरों को देखा जा सकता है लेकिन हम यह भी नहीं कह सकते कि यह तस्वीर टाटा कंपनी द्वारा वायरल की गई है हो सकता है कि किसी ने इन तस्वीरों को डिजाइन करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया हो और अभी टाटा कंपनी ने इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट की कोई भी घोषणा नहीं की है जिस वजह से इसकी लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं कह सकते लेकिन यदि अनुमान लगाया जाए तो यह 2024 के अंत में या फिर 2025 के शुरुआती महीना में लॉन्च हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment