Top 10 Electric Bike In India: भारत में इन 10 इलेक्ट्रिक बाइक के हैं जलवे

भारत में आए दिन एक न न एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्‍च हो रही है जिस वजह से कस्‍टमर के पास बाइक खरीदने के बहुत सारे विकल्‍प खुल गए हैं लेकिन जब ऑप्‍शन ज्‍यादा हो जाते हैं तो एक बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, हम सभी के साथ यही होता है इसलिए आज हम आपकी सहायता के लिए Top 10 Electric Bike In India के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर आप आंख बंद कर के भरोसा कर सकते हैं तो चलिए जानतें हैं भारत की 10 सबसे अच्‍छी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में।

Top 10 Electric Bike In India

Komaki Ranger Electric Bike

Top 10 Electric Bike In India की लिस्‍ट में हमने सबसे ऊपर Komaki Ranger Electric Bike को रखा हैं क्‍योंकि यह एक क्रूजर बाइक है इलेक्ट्रिक बाइक में क्रूजर बाइक सिर्फ यही आती है और इसमें 200 से 250 किलोमीटर की लम्‍बी रेंज मिल जाती है बैटरी की बात करें तो 4.32 KWH की बैटरी का प्रयोग किया गया है।

इस क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो 7-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, स्मार्ट बैटरी एप्लिकेशन, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड जैसे खास फीचर्स इसमें मिल जाते हैं।

5000 वॉट की मोटर का इस्‍तेमाल किया गया है टॉप स्‍पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और कीमत 1,85,505 रूपए है। यह आपके लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है।

Revolt RV400 Electric Bike

Revolt RV400 Electric Bike को फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है ऐसा कम्‍पनी ने दावा किया है, और इसमें 3.23Kwh की बैटरी का प्रयाेग किया गया है, इसकी टॉप स्‍पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है जो कि काफी है इसे गांव और शहर दोनों जगह पर आराम से चला सकते हैं किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी इस बाइक का लुक बेहद आकर्षित है यह स्‍पोर्ट बाइक जैसी दिखती है। कीमत की बारे में बात करें तो य‍ह भारतीय बाजार में 1.25 लाख से शुरू होती है और सीजन और ऑफर के हिसाब से कीमत में बदलाव भी होता रहता है।

Oben Rorr Electric Bike

Oben Rorr Electric Bike की खास बात यह है कि इसमें 200 किलोमीटर की लम्‍बी रेंज मिल जाती है और साथ में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्‍पीड भी मिल जाती है इस बाइक में ग्राहक को अभी तक कोई बड़ी समस्‍या देखने को नहीं मिली है यह बेहद स्‍टाइलिश नजर आती है, Oben Rorr का सीधा मुकाबला 150 सीसी वाली बाइक्‍स के साथ होता है, यह मात्र 3 सेकंड में ही 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेती है, 4.4Kwh की बैटरी और 1000 वॉट की मोटर का प्रयोग किया गया है।

Oben Rorr Electric Bike की कीमत भारत में 1.50 लाख से शुरू होती है।

Odysse Evoqis Electric Bike

Odysse Evoqis Electric Bike भारत में 5 कलर वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध है जिसे आप मात्र 999/- देकर बुक कर सकते हैं, Odysse Evoqis Electric Bike में 4 ड्राइव मोड, बटन से स्‍टार्ट, एंटी थेप्‍ट अलार्म, स्‍मार्ट बैटरी और स्‍टाइलिश हैडलाइट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं और भारत में इसकी कीमत 1,71,250 रूपए से शुरू होती है, इसमें 4.32 KW की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो 6 घंटे का समय लेती है फुल चार्ज होने में, रेंज की बात करें तो 40 किलोमीटर तक की दे देती है और 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड से चलती है। इसका लुक मंहगी स्‍पोर्ट बाइक जैसा है।

Matter Aera Electric Bike

Matter Aera एक इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट बाइक है जिसकी कीमत भारत में 1.73 लाख से शुरू होती है इस बाइक की एक खास बात आपको पता नहीं होगी, बाजार में अभी तक जितनी भी इलेक्ट्रिक बाइक हैं उनमें गियर नहीं होता लेकिन इस इलेक्ट्रिक बाइक में गियर दिए हुए हैं यह देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है कम्‍पनी के अनुसार इसमें 80 से ज्‍यादा फीचर्स को जोड़ा गया है। इसकी रेंज और बैटरी के बारे में बात करें तो सिंगल चार्ज पर 125 किलोमीटर की रेंज देती है और 5Kwh की बैटरी का प्रयोग किया गया है जिसे 10000 वॉट की मोटर के साथ कनेक्‍ट किया गया है। यह बाइक आईपी68 की सुरक्षा से लेस है।

Tork Kratos R Electric Bike

भारत में यह 5 कलर ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध है जिसे 1.37 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है ऑफर आता है तब इसकी कीमत और कम हो जाती है, इसमें 2 राइडिंग मोड दिए गए हैं इको, सिटी, स्‍पोर्ट और रिवर्स, इसका डेसबोर्ड भी फुल डिजिटल है, बैटरी की बात करें तो 4Kwhr की बैटरी इसमें लगाई गई है जो कम्‍पनी के अनुसार 180 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे देती है। फास्‍ट चार्जर के साथ यह 0 से 80 प्रतिशत सिर्फ 1 घंटे में हो जाती है।

PURE EV eTryst 350 Electric Bike

1.50 लाख में शानदार इलेक्ट्रिक बाइक चाहिए तो PURE EV eTryst 350 को आज ही घर ले आएं इसमें आपको 90 से 140 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी जो 3.5 Kwh की बैटरी से मिलती है, 6 घंटे में फुल चार्ज भी हो जाती है इसका वजन सिर्फ 120 किलोग्राम है और 150 किलोग्राम का वजन लोड कर सकती है।

PURE EV eTryst 350 पर 5 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी भी मिल जाती है। यह सिर्फ 3 कलर आप्‍शन में ही उपलब्‍ध है लेकिन तीनों कलर बेमिसाल हैं रेड, ब्‍लू और ब्‍लेक। टॉप स्‍पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

Ultraviolette F77 Electric Bike

Ultraviolette F77 Electric Bike एक बहुत ही दमदार और शक्तिशाली इलेक्ट्रिक बाइक है इसकी रेंज 307 किलोमीटर की है और टॉप स्‍पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटा की है, इसे पावर देने के लिए 30200 वॉट की मोटर का प्रयोग किया गया है इसकी खास बात यह है कि यह एक स्‍पोर्ट बाइक है जो सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0 से 60 की स्‍पीड पकड़ लेती है, यह दमदार बाइक 100 एनएम का टॉर्क पैदा करने में भी सक्षम है, इस बाइक को मोबाइल के साथ कनेक्‍ट कर सकते हैं जिसमें बैटरी रेंज और कई सारे फीचर्स बताता है। Ultraviolette F77 Electric Bike की कीमत भारत में 3.80 लाख से 5.60 लाख तक है।

इसे भी पढ़ें:- कम कीमत में शक्तिशाली ज्‍यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

Kabira Mobility KM 3000 Electric Bike

Kabira Mobility KM 3000 एक इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट बाइक है हमारी Top 10 Electric Bike In India की लिस्‍ट में यह बाइक भी शामिल है जो 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है, इसकी रेंज 120 किलोमीटर की है कम्‍पनी के अनुसार, और यह 3.6 सेकंड में ही 0 से 40 की स्‍पीड पर आ जाती है इसे पावर देने के लिए 4000 वॉट की बैटरी का प्रयोग किया गया है, फीचर्स की बात करें तो कम्‍पनी इस पर 3 साल की वारंटी देती है, सेफ्टी के लिए दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक दिए गए हैं, 5इंच का डिजिटल डिस्‍प्‍ले लगा हुआ है जिसमें रेंज, बैटरी और कई सारे फीचर्स बताता है।

कीमत 1,75,824/- से शुरू।

PURE EV EcoDryft Electric Bike

PURE EV EcoDryft Electric Bike की बैटरी पर कम्‍पनी 5 साल या 60 हजार किलोमीटर की वारंटी देती है, इसमें 3 Kwh की बैटरी लगी हुई है जो 85 से 125 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है और यह 150 किलोग्राम का वजन खींच सकती है, इसके फीचर्स की बात करें तो रिवर्स मोड मिल जाता है बाजार में यह 4 कलर ऑप्‍शन के साथ उपलब्‍ध है। कीमत की बात करें तो 1,20,000 से शुरू होती है।

हम आशा करते हैं आपको Top 10 Electric Bike In India की जानकारी पसंद आई होगी इसी तरह की और जानकारी के साथ अपडेट रहना चाहते हैं तो हमारे Whatsapp Group को ज्‍वाइन जरूर करें।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

2 thoughts on “Top 10 Electric Bike In India: भारत में इन 10 इलेक्ट्रिक बाइक के हैं जलवे”

Leave a Comment