Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक मिल रही है मात्र 3,805 रूपये की EMI पर जाने कीमत और रेंज

आज के समय में इलेक्ट्रिक बहनों की भरमार सी आ गई है आज कल हम सभी इलेक्ट्रिक वाहनों से घिरे हुए है आज इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है सभी कंपनिया अपने बेहतर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की ओर अग्रसर है।
आज हम बात करेगे Tork कंपनी की Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक अपने सभी एडवांस फीचर्स और लंबी रेंज में लिए जानी जाती है।

Tork Kratos R

आज हम बात करेगे Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में और जानेंगे Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की कुछ खास बाते और जानेंगे Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के सभी प्रकार के एडवांस फीचर्स, रेंज, बैटरी परफोर्मेंस और EMI प्लान के बारे में।

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी परफोर्मेंस और रेंज

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है एक हाई परफॉरमेंस 4000W की मोटर जो निकालती है 7.5kW की पीक पावर और 28NM का टॉर्क इस हाई पावर मोटर की मदद से यह इलेक्ट्रिक बाइक 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड निकाल कर देती है।

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाती है एक 4kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक, इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को एक बार फुल चार किया जाए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 180 किलोमीटर की बढ़िया रेंज भी प्रदान करती है।

ये बाइक मात्र 3.5 सेकंड में इसे जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक लेकर जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर और इस चार्जर से आप अपने घर पर ही इसकी बैटरी को मात्र 4 घंटो में 20% से 80% चार्ज कर सकते है।

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप बाइक का पूरा अपडेट ले सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में सभी प्रकार के प्रीमियम फीचर्स दिए गए है जिसमे मुख्य रूप से तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे काफी जबर्दास्द फीचर्स जो इस बाइक को एक बढ़िया लुक देते है।

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और EMI प्लान

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,67,499 रूपये एक्स शोरूम से शुरू होती है।
इस इलेक्केट्रिक बाइक के दो वेरिएंट बाजार में मौजूद है जिसमे आपको 6 कलर आप्शन के साथ यह बाइक देखने को मिल जाती है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप EMI पर भी ले सकते हो इसके लिए आपको 50,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको 3,805 रूपये प्रति माह की क़िस्त भरनी होगी अगले 42 महीनो तक।

यह भी पढ़ें- डबल कूलिंग सिस्‍टम और 150 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्‍च हुआ Gogoro Pulse Electric Scooter

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment