आने वाला है TVS Iqube ST इसमें मिलेगी 145 किलोमीटर की रेंज और भर -भर के ढेर सारे फीचर्स

TVS Iqube ST: यदि आप 2024 में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो आप थोड़ा इंतजार और कर लीजिए क्योंकि टीवीएस कंपनी की तरफ से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने वाला है जिसमें 145 किलोमीटर की लंबी रेंज मिलेगी और इसी के साथ ढेर सारे फीचर्स भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे टीवीएस कंपनी का जो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने जा रहा है उसका नाम Iqube ST है जो कि पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Iqube का सब वेरिएंट है।

TVS Iqube ST

TVS Iqube ST का लुक और डिज़ाइन

यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लोगो डिजाइन के बारे में बात की जाए तो अभी बाजार में जो स्कूटर पहले से मौजूद है (TVS Iqube) उस इलेक्ट्रिक स्कूटर से इसकी डिजाइन 95% तक मिलती-जुलती है और इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामने की और एलईडी हेडलाइट और एलईडी टैल लैंप्स देखने को मिल जाएंगे दोनों साइड इंडिकेटर भी दिए हुए हैं।

TVS Iqube ST के शानदार फीचर्स

जैसा कि हमने आपको बताया कि TVS Iqube ST मैं ढेर सारे फीचर्स दिए जाते हैं तो चलिए जान लेते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं:-

  • थ्री रीडिंग मोड
  • पार्क एसिस्ट
  • रिवर्स एसिस्ट
  • 17.78cm टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • टर्न बाई टर्न नेवीगेशन
  • साइड स्टैंड इंडिकेटर
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • मोबाइल एप्लीकेशन सपोर्ट
  • जिओ फेंसिंग
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट
  • लाइव लोकेशन स्टेटस
  • कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट ऑप्शन
  • बड़ा बूट स्पेस

TVS Iqube ST की बैटरी और रेंज के बारे में

TVS Iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.1Kwh की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो ip67 वाटर और डस्ट प्रूफ के साथ आती है इस बैटरी की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 145 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे देता है, इस बैटरी में 52 वाट का पावर पैदा होता है और फास्ट चार्जिंग की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है।

TVS Iqube ST के मोटर पावर के बारे में

इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें 4.4Kw की बीएलडीसी मोटर का प्रयोग किया गया है जिसकी मदद से यह 140NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है इसी के साथ है यह मोटर IP67 रेटिंग के साथ आती है जो वाटर और डस्ट प्रूफ है। इस मोटर की सहायता से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 82 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड निकालता है और मात्र 4.5 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर आ जाता है।

Read Also: Simple Dot One VS Ola S1 Pro Gen 2: यकीन नहीं होता दोनों इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में इतना बड़ा अंतर है

TVS Iqube ST की कीमत

टीवीएस कंपनी का यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में 1,25,000/- रुपए से शुरू होगी हालांकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है पर 2024 में यह उपलब्ध करा दिया जाएगा। और इसे खरीदने के लिए EMI की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायगी।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment