TVS Ryoma: आ गई टीवीएस कंपनी की कैमरा वाली बाइक, फीचर्स जानकार हो जाएंगे दंग

TVS Ryoma: टीवीएस एक ऐसी बाइक निर्माता कंपनी है जिसकी सभी बाइक्‍स को ग्राहक बहुत ज्‍यादा पसंद करते हैं खासकर वे लोग जो एक स्‍पोर्ट और रेसिंग बाइक पसंद करते हैं क्‍योंकि टीवीएस कंपनी रेसिंग बाइक्‍स के लिए ज्‍यादा जानी जाती है इसी क्रम में टीवीएस कंपनी ने एक ऐसी बाइक पेश की है जिसमें 2 कैमरे लगे हुए हैं और इसके सस्‍पेंशन में फोग लैंप्‍स लगाए हुए हैं, 2024 में टीवीएस कंपनी की बाइक चर्चा का विषय बनी हुई है तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी।

TVS Ryoma Bike

TVS Ryoma का लुक और डिजाइन

TVS Ryoma बाइक का पूरा लुक एक क्रूजर स्‍पोर्ट बाइक की तरह नजर आता है इसमें बड़ी साइज का ऊपर की ओर उठा हुआ साइलेंसर लगा हुआ है जो दूर से भी देखने पर आसानी से नजर आ जाता है अगर आप इसको साइड प्रोफाइल से देखेंगे तो सबसे पहले इसका साइलेंसर ही नजर आएगा।

TVS Ryoma बाइक के फ्रंट लुक की बात करें तो सामने की ओर गोल आकार में टी सेप की हेडलाइट दी गई है जो कि हमें TVS कंपनी की रोनिन बाइक में देखने को मिलती है और पीछे की ओर इसमें नए डिजाइन वाली टेल लाइट लगाई गई है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

TVS Ryoma के फीचर्स जानकर हो जाएंगे दंग

TVS Ryoma Bike के यदि फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें सामने की ओर लगे सस्पेंशन में फोग लैंप्स दिए हुए हैं जो दिखने में बेहद आकर्षित नजर आते हैं, इसके अलावा इसकी हेडलाइट के नीचे एक कैमरा लगा हुआ है और दूसरा कैमरा इसके टेल लाइट के पास लगा हुआ है और इन दोनों ही कैमरा की फुटेज आप इस बाइक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख पाएंगे।

TVS Ryoma Bike में बड़ी साइज का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिल जाता हैजिससे आप कॉल रिसीव और कॉल कट कर पाएंगे, इसमें नेवीगेशन भी दिया हुआ है।

कब लॉन्च होगी TVS Ryoma Bike

 हाल ही में भारत में आयोजित हुए ऑटोमोबाइल एक्सपो में इस बाइक को पेश किया गया है लेकिन फिलहाल टीवीएस कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि TVS Ryoma Bike को 2024 के अंत तक भारतीय सड़कों पर उतारा जा सकता है।

TVS Ryoma Bike की कीमत

टीवीएस मोटर्स की तरफ से Ryoma Bike की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है पर ऐसी जानकारी सामने निकल कर आ रही है कि इसकी भारतीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपए के आसपास हो सकती है, लॉन्च होती है बाइक भारत में धूम मचा देगी।

Read Also: Hero Xoom 125R स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में हुआ खुलासा, 2024 का होगा यह बेस्ट स्कूटर

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment