Ultravoilet F77 Space Edition इलेक्ट्रिक बाइक ने जमा दिया भौकाल, इसे देख कर लोग कह रहे हैं मरने से पहले एक बार जरूर इसे खरीदेंगे

Ultravoilet F77 Space Edition: बाइक ने भारत में अपना भौकाल जमा दिया है हालांकि यह एक स्पेशल एडिशन है इसके कुछ यूनिट ग्राहकों के लिए दिए जाएंगे लेकिन Ultravoilet F77 बाइक ग्राहकों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी इसके साथ ही कंपनी और भी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Ultravoilet F77 Space Edition

लेकिन अभी इस बाइक का क्रेज तेजी से बढ़ता हुआ भारत में दिखाई दे रहा है और जो भी इस बाइक को देख रहा है वह सिर्फ यही कह रहा है कि मरने से पहले एक बार इस बाइक को जरूर खरीदेंगे क्योंकि लोगों ने अभी तक इस तरह की इलेक्ट्रिक बाइक नहीं देखी है और शायद आने वाली कई वर्षों तक इस तरह इलेक्ट्रिक बाइक नहीं बनेगी तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक में क्या खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल जाते हैं।

Ultravoilet F77 Space Edition का लुक और डिजाइन

यदि इस इलेक्ट्रिक बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक पूरी तरह से एक स्पोर्ट बाइक की तरह रखा गया है और इसका नाम स्पेस एडिशन इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें स्पेस के स्टिकर लगाए गए हैं बाकी आपको नॉर्मल बाइक में और इसमें कोई अंतर नहीं दिखेगा शिवाय स्पेस स्टीकर के इस बाइक में स्पोर्ट बाइक की तरह सिंगल स्प्लिट सीट का प्रयोग किया गया है। हालांकि इसके स्पेशल स्टेशन में आपको सिर्फ व्हाइट कलर ही देखने को मिलेगा लेकिन इस बाइक के नॉर्मल वेरिएंट में आपको तीन अलग-अलग कलर देखने को मिल जाएंगे।

Ultravoilet F77 Space Edition बैटरी और रेंज

Ultravoilet F77 Space Edition बाइक को पावर देने के लिए इसमें बेहद शक्तिशाली 10.3Kwh की बैटरी का प्रयोग किया गया है जो फाइव लेयर सेफ्टी सिस्टम के साथ आती है और इसमें सॉफ्टवेयर प्रोटेक्शन भी मिल जाता है और इस बैटरी की मदद से एक बार फुल चार्ज करने के बाद 307 किलोमीटर की लंबी रेंज निकाल कर दे देती है और फास्ट चार्जर की मदद से इसे 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है, यह बैटरी ip67 सेफ्ट के साथ आती है जो वाटर एंड डस्ट प्रूफ है।

Ultravoilet F77 Space Edition मोटर पावर

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Ultravoilet F77 Space Edition इलेक्ट्रिक बाइक में 30.2 Kw की मोटर का प्रयोग किया गया है जो 40.5 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करती है इस दमदार मोटर की मदद से 100 NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 152 किलोमीटर प्रति घंटा निकल कर सामने आती है और 0 से 100 की स्पीड मात्र 7.8 सेकंड में ही पकड़ लेती है।

Ultravoilet F77 Space Edition के स्पेशल features

यदि इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं जो डबल चैनल ABS सिस्टम के साथ आते हैं के साथ ही इसमें 5 इंच की टच स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है जिसमे ट्रिप मीटर, स्पीड मीटर, ब्लूटूथ एवं वाई-फाई कनेक्टिविटी और ई-सिम सपोर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं जबकि फ्रंट साइड में टेलिस्कोप एक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं।

Read Also: Dynamo RX1 है भारत का सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्‍कूटर जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी

Ultravoilet F77 Space Edition की कीमत

Ultravoilet F77 Space Edition एक स्पोर्ट इलेक्ट्रिक बाइक होने के साथ ही इसमें काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स भी दिए जाते हैं जिस वजह से यह इलेक्ट्रिक बाइक एक एडवांस टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक बाइक बन जाती है इसलिए इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है, भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 5,60,000/- से शुरू होती है और इसका इंश्योरेंस 22,845/- रुपए का होता है, और इसे खरीदने के लिए ग्राहक को कंपनी के माध्यम से ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment