UP Charging Station: राम मंदिर से लेकर ताज महल तक, उत्‍तर प्रदेश में इन दो हजार जगह पर लगेंगे चार्जिंग स्‍टेशन

UP Charging Station: भारत में ईवी के क्षेत्र में एक नई क्रांति आने वाली है और यह क्रांति लाने का काम करन जा रही है उत्‍तर प्रदेश की सरकार, उत्‍तर प्रदेश की सरकार ने निर्णय लिया है कि आने वाले समय में जल्‍द ही वह आगरा के ताज महल, अयोध्‍या के राम मंदिर समेत उत्‍तर प्रदेश के सभी पर्यटक स्‍थल पर 2 हजार चार्जिंग स्‍टेशन लगाने जा रहा है, उत्‍तर प्रदेश की इस योजना से ईवी वाहन के Owner को सुविधा तो मिलेगी ही साथ में कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा और पर्यटकों को भी लाभ होगा।

उत्‍तर प्रदेश की इन मुख्‍य जगहों पर पहले लगेगा चार्जिंग स्‍टेशन

जैसा कि हमने बताया उत्‍तर प्रदेश में 2000 जगहों पर चार्जिंग स्‍टेशन लगाया जा रहा है लेकिन इनमें से 200 जगह ऐसी हैं जहां पर चार्जिंग स्‍टेशन लगाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, जिन 200 जगह पर प्राथमिकता दी जा रही है उनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं क्‍योंकि अभी सभी जगहों की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
  • राम मंदिर
  • ताज महल
  • सारनाथ मंदिर
  • फतेहपुर सीकरी किला
  • विश्‍नाथ मंदिर
  • श्रावस्‍ती
  • मथुरा
  • वृन्‍दावन
  • अयोध्‍या
  • वाराणसी
  • झांसी
  • प्रयागराज
  • लखनऊ
  • आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे
  • यमुना एक्‍सप्रेसवे
  • बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे
  • पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे
  • गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे
  • लखनऊ कानपुर मार्ग

यहां पर जो लिस्‍ट दी गई हैं इन जगहों पर चार्जिंग स्‍टेशन लगाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी इसके बाद अन्‍य जगहों पर चार्जिंग स्‍टेशन लगाया जाएगा।

EV Charging Station: मध्‍य प्रदेश के इस शहर में खुला फास्‍ट चार्जिंग स्‍टेशन

ये फायदा होगा चार्जिंग स्‍टेशन लगाने से

उत्‍तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय मील का पत्‍थर साबित होने वाला है क्‍योंकि इससे ईवी रखने वालों को सुविधा तो होगी ही साथ में कई लोगों को इससे रोजगार मिलेगा और अभी जो लोग चार्जिंग की समस्‍या की वजह से ईवी वाहन खरीदना पसंद नहीं कर रहे हैं अब उत्‍तर प्रदेश के वे लोग भी ईवी वाहन खरीदने में दिलचस्‍पी दिखाएंगे और उत्‍तर प्रदेश ईवी वाहनों की खरीदी में एक नया रिकॉर्ड बना सकता है।

कब तक पूरा होगा चार्जिंग स्‍टेशन लगाने का काम

उत्‍तर प्रदेश की सरकार की ओर से अभी यह जानकारी तो नहीं दी गई है कि चार्जिंग स्‍टेशन लगाने का काम कब तक पूरा होगा लेकिन इस काम में 1 साल का समय तो लग ही सकता है लेकिन उससे पहले यह काम पूरा हो जाता है तो यह और अच्‍छी बात है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

4 thoughts on “UP Charging Station: राम मंदिर से लेकर ताज महल तक, उत्‍तर प्रदेश में इन दो हजार जगह पर लगेंगे चार्जिंग स्‍टेशन”

Leave a Comment