Upcoming Electric Cars: सितंबर के महिने में लॉन्‍च होंगी ये दमदार इलेक्ट्रिक कार

भारत के बाजार में अचानक से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है, जिस वजह से ऑटोमोबाइल कम्‍पनियां लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के नए नए वेरियंट बाजार में लाने की कोशिश में लगी हुईं हैं इस पोस्‍ट में हम सितंबर महिने की Upcoming Electric Cars के बारे में जानकारी देंगे।

upcoming electric cars 2023

Tata Nexon EV

इस महिने यानि सितंबर में टाटा अपनी नेक्‍सॉन कार का EV मॉडल लॉन्‍च करने जा रही है जिसकी कीमत भा‍रतीय बाजार में 15 लाख रुपये के आसपास होने वाली है, हालांकि कंपनी पहले से ही इसके EV वेरियंट को बेच रही है लेकिन इसका जाे नया मॉडल आने वाला है वो अपडेटेड मॉडल होगा।

BMW IX 1

दुनिया की मंहगी और लग्‍जरी कंपनी में से एक बीएमडब्‍ल्‍यू कम्‍पनी अपने IX1 मॉडल को सितंबर महिने में 15 तारीख को लॉन्‍च करेगी, BMW IX1 के इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60 लाख रूपये के करीब होगी।

Volvo C400

जहां सभी कम्‍पनियां ईवी कार बना रहीं हैं तो Volvo इस काम में पीछे क्‍यों रहेगी इस महिने वॉल्‍वो ने भी C400 इलेक्ट्रिक कार को उतारने की घोषणा कर दी है इसे 18 सितंबर को लॉन्‍च किया जाएगा जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये के आस पास ही होगी।

Mercedes-Benz EQS

लग्‍जरी कार बनाने वाली कम्‍पनी Mercedes ने भी इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz EQS को लॉन्‍च करने की घोषण की है यह एक सुपर पॉवर इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये के आस पास हो सकती है इसे 20 सितंबर को पेश किया जा सकता है।

अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्‍छी लगी हो और इसी तरह की जानकारी के साथ अपडेट रहना चाहते हैं तो हमारे ग्रुप को ज्‍वाइन करें और इस पोस्‍ट को शेयर जरूर करें।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now

इसे भी पढ़ें:

Tata Nano EV: जानिए कब आएगी बाजार में

जल्‍द आने वाली है Kia EV5, लोगों से नहीं हो रहा इंतजार

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

2 thoughts on “Upcoming Electric Cars: सितंबर के महिने में लॉन्‍च होंगी ये दमदार इलेक्ट्रिक कार”

Leave a Comment