Upcoming Mahindra EV Cars: महिंद्रा की आने वाली नई ईवी कारें

पूरी दुनिया में हमारा भारत देश ईवी के कारोबार में तेजी से आगे बढ़ रहा है एक समय आएगा जब चीन को पछाड़ कर भारत नंबर वन की पोजीशन पर आ जाएगा, भारत में ईवी के कारोबार में टाटा और महिंद्रा का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए आज हम आपको Upcoming Mahindra EV Cars के बारे में बताने जा रहे हैं। आने वाले समय में महिंद्रा की 4 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में आने वाली हैं हम उन्‍हीं के बारे में चर्चा करेंगे।

Upcoming Mahindra EV Cars
Upcoming Mahindra EV Cars

Mahindra Thar EV

भारतीय बाजार में 2026 तक सड़कों पर थार ईवी दौड़ती हुई नजर आ जाएगी, इसके आने के बाद ईवी मार्केट में एक नई क्रांति आ जाएगी क्‍योंकि लोग अभी से इस गाड़ी के लिए पागल हो चुके हैं भारत में इस ईवी कार की कीमत 20 से 25 लाख से शुरू हो सकती है इस कार में एक ऑटोमेटिक कार होगी, इसके चारों चक्‍के के लिए चार मोटर का इस्‍तेमाल किया जाएगा जिससे ऑफरोड करने में आसानी होगी। लेकिन अभी यह जानकारी नहीं है कि यह फुल चार्ज पर कितनी चलेगी।

Mahindra xuv.e8

महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वेरियंट पर भी काम कर रहा है जिसको लॉन्‍च करने के बाद इसका नाम xuv.e8 रखा जाएगा इस कार की कीमत 30 लाख रुपये के आस पास हो सकती है कम्‍पनी xuv.e8 को 2024 के अंत तक लॉन्‍च कर सकती है।

Mahindra Scorpio.e

महिंद्रा की स्‍कॉर्पियो को ग्राहकों ने खूब सारा प्‍यार दिया है आने वाले समय में Mahindra Scorpio.e लॉन्‍च की जाएगी जो इलेक्ट्रिक कार होगी इसकी कीमत 25 लाख से शुरू हो सकती है यह 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी फिल्‍हाल इसकी लॉन्‍च तारीख का अभी कोई पता नहीं है लेकिन 2 साल के अंदर यह बाजार में देखने को मिल सकती है

Mahindra Bolero.e

महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों के बाद कम्‍पनी Bolero.e के इलेक्ट्रिक वेरियंट पर काम शुरू करेगी बोलेरो काफी पुरानी कार है जिसे ग्राहकों द्वारा आज भी पसंद किया जाता है इसके इलेक्ट्रिक वेरियंट के बाजार में आने के बाद ईवी जगत में नई क्रांति की उम्‍मीद है, Mahindra Bolero.e की कीमत 18 लाख से शुरू हो सकती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now

और पढ़ें:

FAW Xiaoma EV: गरीबों की ईवी कार लॉन्‍च हो गई है

TATA EV Cars: जल्‍द ही TATA लॉन्‍च करेगा ये 5 इलेक्ट्रिक कार्स

Volvo C40 Recharge: लॉन्‍च हुई 530KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Upcoming Mahindra EV Cars: महिंद्रा की आने वाली नई ईवी कारें”

Leave a Comment