16,638 करोड़ रूपए खर्च कर के भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने जा रही Vinfast कंपनी

भारत में इलेक्ट्रिक बाजार के क्षेत्र से एक बेहद अच्‍छी खबर निकल कर सामने आ रही है, दरअसल बियतनाम की एक जानी मानी कार निर्माता कंपनी Vinfast भारत में अपना ईवी प्‍लांट लगाने जा रही है जिसके तहत यह कंपनी भारत में ईवी वाहन और ईवी वाहन की बैटरी का निर्माण करेगी, इससे यह फायदा होगा कि एक तो हजारों लोगों को नौकरी के रास्‍तेे खुल जाएंगे और ईवी के ग्राहक के लिए नई नई इलेक्ट्रिक कार्स के ऑप्‍शन खुल जाएंगे तो चलिए जानते हैं इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी

Vinfast

16,638 करोड़ रूपए का निवेश करेगी Vinfast कंपनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vinfast कंपनी ने जो कि वियतनाम की कंपनी है उसने भारत में प्‍लांट लगाने के लिए एग्रीमेंट पर साइन कर दिए हैं जिसके तहत अब यह कंपनी भारत में 16,638 करोड़ रुपए खर्च कर के इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करेगी और इसी के साथ ईवी वाहनों की बैटरी का निर्माण भी किया जाएगा, इस प्रोजेक्‍ट से भारत के लगभग 3500-4000 लोगों को रोजगार मिलेगा उनकी योग्‍यता के अनुसार।

अगले वर्ष से मिलने लगेगी कारें

Vinfast कंपनी इसी वर्ष से कार बनाने लग जाएगी और इस कंपनी की कारें हम ग्राहकों के लिए अगले वर्ष 2025 से उपलब्‍ध होने लगेंगी फिलहाल दूसरे देशों में इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें बहुत ज्‍यादा बिक रहीं हैं और वहां पर इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों को बहुत पसंद भी किया जा रहा है क्‍योंकि यह कंपनी नई नई टेक्‍नोलॉजी से लेस वाली इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्‍च करती है‍ जिस वजह से इस कंपनी के ग्राहक बहुत ज्‍यादा हो चुके हैं।

तमिलनाडू में होगा प्रोडक्‍शन

वियतनाम की Vinfast कंपनी तमिलनाडु में अपना प्लांटेशन लगाने जा रही है, इसीलिए तमिलनाडु में इस कंपनी की कारों का निर्माण करके पूरे भारत देश में बेचा जाएगा इसके साथ ही पूरे देश के अनेक शहरों में कंपनी अपने शोरूम खोलेगी और इसकी सर्विस सेंटर भी खोले जाएंगे ताकि ग्राहक को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी की करें भारत में पहले से ही बिकती रही है पर अभी तक इनको भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाता था पर अब कंपनी का खुद का प्लांट भारत में होगा जिस वजह से अब अच्छी सर्विस देखने को मिलेगी Vinfast कंपनी की भागीदारी इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में अभी तक सिर्फ 2% ही थी पर अब यह बढ़कर 2024 में 20% तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- अयोध्‍या में राम मंदिर जाने के लिए इस मोबाइल एप्‍लीकेशन की मदद से कर सकेंगे इलेक्ट्रिक टैक्‍सी बुक जानिए कितना होगा किराया

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment