Volvo C40 Recharge: लॉन्‍च हुई 530KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार

हमारे भारत में अचानक से इलेक्ट्रिक वाहनों की भीड़ सी आ चुकी है, हर एक वाहन निर्माता कम्‍पनी ईवी कार बनाने में लगी हुई है, हर एक कम्‍पनी चाहती है कि उसी के सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक वाहन बिकें, इसी कड़ी में वोल्वो कम्‍पनी ने भी Volvo C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार को लॉन्‍च कर दिया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह कार सबसे ज्‍यादा रेंज देने वाली कार है तो आज हम इसी कार के बारे में बात करेंगे।

Volvo C40 Recharge
Volvo C40 Recharge

Volvo C40 Recharge

वोल्वो दुनिया की सबसे लग्‍जरी और मंहगी कारें बनाने वाली कम्‍पनियों में से एक है, हम आपको बता दें कि वोल्वो की यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार है इससे पहले वोल्वो ने XC40 इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च की थी लेकिन इस पोस्‍ट में हम Volvo C40 Recharge के बारे में बात करेंगे।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Volvo C40 Recharge फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन

Volvo C40 Recharge के इंटेरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें 90 इंच का एक बड़ा पोर्ट्रेट स्‍टाइल में टच स्‍क्रीन में इंफाेटेनमेंट सिस्‍टम लगाया गया है, और इसके इंटेरियर की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह के लेजर का प्रयोग नहीं किया गया है, इसका डेसबोर्ड अच्‍छी किस्‍म की लकडी का बना हुआ है, इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री वाला केमरा लगा हुआ है, 12.3 इंच का ड्राइवर डिजिटल डिस्‍प्ले लगा हुआ है, पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है, एडीएएस टेक्नोलॉजी, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एप्पल कार प्ले/एंड्राइड ऑटो जैसे खास फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं जो इस कार को लग्‍जरी कार बनाता है।

Volvo C40 Recharge बैटरी और पॉवर

Volvo C40 Recharge में 78Kwh की बड़ी बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है जो इसे लम्‍बी रेंज देने में सक्षम है इस बैटरी को 408HP की मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, यह कार 0 से 100 की स्‍पीड महज 4.7 सेकंड में ही पकड़ लेती है।

Volvo C40 Recharge रेंज

इस कार में 78KWh की बैटरी होने की वजह से इसे फुल चार्ज करने पर 530 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसे फुल चार्ज होने में 27 मिनट का समय लगता है, इसमें फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Volvo C40 Recharge कीमत और लॉन्‍च तारीख

चूँकि यह एक लग्‍जरी कार है जिस वजह से इसकी कीमत बहुत ज्‍यादा हो जाती है अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 61.25 लाख रुपये में आती है, एक आम आदमी इस कार को अफोर्ड नहीं कर सकता। भारतीय बाजार में इस कार को 4 सितम्‍बर 2023 को लॉन्‍च किया गया है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now
हमारे Telegram Group को Join करें Join Now

और पढ़ें:

RM Buddie 25: कम बजट वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

भारत के बाजार में बहुत जल्‍द इस मिल सकता है इस कार का EV मॉडल

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

1 thought on “Volvo C40 Recharge: लॉन्‍च हुई 530KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार”

Leave a Comment