Yamaha FZ-X: Iphone की कीमत में यामाहा की शानदार और स्टाइलिश बाइक

Yamaha FZ-X: आज के समय में पूरे भारत में यामाहा की बाइक का क्रेज चरम पर बना हुआ है, आज भारत में यामाहा कंपनी की हर एक प्रकार की बाइक उपलब्ध है चाहे वह सपोर्ट हो या फिर एक नॉर्मल बाइक मेरे साथ ही भारतीय बाजार में यामाहा की एक लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक की बाइक से उपलब्ध है जिसमें ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार यामाहा की कोई भी बाइक खरीद सकता है लेकिन आज हमें यहां पर आपको यामाहा की एक ऐसी शानदार और स्टाइलिश बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी कीमत एक आईफोन के बराबर है।

Yamaha FZ-X

Yamaha FZ-X बाइक

दोस्तों आज हम यहां पर आपके लिए यामाहा कंपनी की जिस बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम Yamaha FZ-X है और यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आसानी से उपलब्ध है इस बाइक में एक अच्छा लुक तो मिलता ही है इसके साथ दमदार इंजन और पावर ट्रेन भी मिल जाता है, भारतीय बाजार में है बाइक एक बजट बाइक के रूप में बिकती है और यदि आप भी इस बाइक को खरीद देते हैं तो जहां से भी इसे लेकर निकलेंगे तो वहां के लोग एक बार आपको जरूर नोटिस करेंगे तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी।

Yamaha FZ-X के इंजन के बारे में

Yamaha FZ-X बाइक को पावर देने के लिए इसमें 149 सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्टॉक वाला दमदार इंजन लगा हुआ है जिसकी मदद से है इंजन 5500 आरपीएम पर 13.3 NM का दमदार टॉर्क पैदा करने में सक्षम है इसके साथ ही है इंजन सेल्फ स्टार्ट के साथ आता है, Yamaha FZ-X का Bore और Stroke क्रमशः 57.3MM और 57.9MM का है। हालांकि इस बाइक में आपको ज्यादा माइलेज देखने को नहीं मिलता है यामाहा कंपनी के मुताबिक इसमें 45 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देखने को मिलता है।

Yamaha FZ-X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Yamaha FZ-X बाइक में कंपनी की तरफ से अच्छे खासे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जाते हैं जैसे कि इसका 10 लीटर का फ्यूल टैंक, 12 वोल्ट की बैटरी, एलईडी हेडलाइट और एलइडी टैल लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, रियर में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन सिस्टम और फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क ससपेंशन, डुएल डिस्क ब्रेक जो की एबीएस सपोर्ट के साथ आते हैं, ट्यूबलेस टायर, सीट हाइट 810 MM, ग्राउंड क्लीयरेंस 165MM और पूरी बाइक का वजन 139 किलोग्राम है।

Read Also: Earth Energy EV Evolve Z इलेक्ट्रिक बाइक में मिलती है 100KM की टॉप स्पीड और 100KM की शानदार रेंज वो भी बजट कीमत में

Yamaha FZ-X की कीमत

जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया था कि इस बाइक की कीमत एक आईफोन के बराबर रखी गई है और आज के समय में भारतीय बाजार में आईफोन 15 प्रो की कीमत 1,35,000/- है तो वही इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 138000 रखी गई है जो भी एक आईफोन 15 प्रो के बराबर है इसलिए आप आईफोन ना खरीद कर इस बाइक को खरीदने हैं तो आपके लिए यह है एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है और फिर यदि आपके पास ज्यादा पैसे हैं तो आप एक आईफोन 15 प्रो के साथ इस बाइक को भी खरीद सकते हैं क्योंकि पसंद आपकी है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment