100 KM की रेंज के साथ आ रहा है Yamaha Neo इलेक्ट्रिकल स्कूटर, जिसमें मिलेंगे दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक

Yamaha Neo Electric Scooter: बात जब स्टाइलिश स्कूटरों की होती है तो सबसे ऊपर नाम Yamaha कंपनी का आता है क्योंकि यामाहा कंपनी के सभी स्कूटर बेहद स्टाइलिश होते हैं और मजबूत भी होते हैं इसी क्रम में यामाहा कंपनी एक नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिसमें 100 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ कई सारे दमदार फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं तो चलिए जानते हैं यामाहा कंपनी के इस आने वाले नए स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी।

Yamaha Neo Electric Scooter

Yamaha Neo Electric Scooter Features

फीचर्स के मामले में Yamaha Neo Electric Scooter बेहद दमदार माना जा रहा है क्योंकि इसमें 27 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, डिजिटल एलइडी डिस्पले, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल स्पीड मीटर, हिल होल्ड स्टार्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, 3 राइडिंग मोड़, रिवर्स मोड़, स्मार्ट की, फुल LED ड्यूल हेडलाइट, डबल बैटरी ऑप्शन, डिस्क ब्रेक, फ्रंट एलॉय व्हील जैसे और भी अन्य स्पेशल फीचर्स में दिए गए हैं।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

Yamaha Neo Electric Scooter Design

यामाहा कंपनी के Neo EV के लुक और डिजाइन के बारे में बात की जाए तो यह देखने में बेहद प्रीमियम नजर आता है देखते ही इसके ऊपर सभी की निगाहें टिक जाती है इसमें सामने की ओर लगी बॉक्सि आकार की डबल हेडलाइट इसे फ्रंट से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाती हैं। 

Yamaha Neo Electric Scooter Range

रेंज के मामले में Yamaha Neo Electric Scooter एक बेहतर स्कूटर है क्योंकि इसमें 50.4v/19.2AH के पावर वाली 2.06 KW की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है जिसकी मदद से स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, वहीं अगर इसके चार्जिंग टाइम को लेकर बात की जाए तो आप इसे घर पर ही 5 से 6 घंटे के अंदर पूरा चार्ज कर पाएंगे।

Yamaha Neo Electric Scooter Price In India

Yamaha Neo Electric Scooter को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है पर आने वाले 4 से 6 महीना तक ऐसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा जिसकी शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपए की हो सकती है हालांकि यामाहा कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है।

Read Also: TVS Ryoma: आ गई टीवीएस कंपनी की कैमरा वाली बाइक, फीचर्स जानकार हो जाएंगे दंग

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment