Yamaha R15 Bike मिल रही है सस्‍ते दामों में, जानिए किस तरह से खरीद पाएंगे इसे सिर्फ 30 हजार रुपए की कीमत में

Yamaha R15 Bike खरीदने के लिए अभी अच्‍छा ऑफर चल रहा है क्‍योंकि इस समय इस बाइक की सेल कम हो चुकी है जिस वजह से कंपनी ने इस बाइक पर 2024 न्‍यू ईयर ऑफर के तहत नया ऑफर निकाला है जिसके तहत आपको यह बाइक मात्र 30 हजार रूपए की कीमत में घर ले जाने के लिए मिल जाएगी।

Yamaha R15 Bike

Yamaha R15 Bike के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Yamaha R15 Bike में 155cc, सिंगल सिलिंडर का पावरफुल इंजन लगाया गया है जिसमें 18.6 बीएचपी का पावर मिल जाता है और इसी के साथ इस बाइक में डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधा भी मिल जाती है जिस वजह से यह बाइक स्‍पोर्ट लवर्स के लिए बेहद पसंद आती है।

पैरामीटरयामाहा आर15
इंजन टाइप155cc, सिंगल सिलिंडर
पावरअधिकतम 18.6 बीएचपी @ 10,000 आरपीएम
टॉर्कअधिकतम 14.1 न्यूटन-मीटर @ 8,500 आरपीएम
गियरबॉक्स6-स्पीड क्लच
इंजन सिस्टमफ्यूल इंजेक्टेड
इंजन टेक्नोलॉजीVVA (वैरिएबल वैल्व एक्टुएशन)
ब्रेक सिस्टमफ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर डिस्क ब्रेक, एबीएस
सस्पेंशनफ्रंट – टेलीस्कॉपिक, रियर – स्विंगर आर्म
व्हीलबेस1,325 मिमी
सीट हाइट815 मिमी
फ्यूल कैपेसिटी11 लीटर्स
वजन142 किलोग्राम्स
टायरफ्रंट – 100/80-17, रियर – 140/70-17
इंजन ऑयल कैपेसिटी1 लीटर
बैटरी12 वोल्ट, 4 एच, मेंटेनेंस-फ्री
स्टार्टइलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट
इंजन कूलिंगलिक्विड कूलिंग

Yamaha R15 Bike Mileage

Yamaha R15 Bike में 11 लीटर का फ्यूल टेंक लगा हुआ है यदि आप एक ज्‍यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो फिर यह बाइक आपके लिए नहीं है क्‍योंकि यह एक स्‍पोर्ट बाइक होने के कारण और इसमें लगे 155 सीसी इंजन के कारण इसमें ज्‍यादा माइलेज देखने को नहीं मिलता है और बात जब स्‍पोर्ट बाइक और दमदार बाइक की आती है तो फिर माइलेज के ऊपर ध्‍यान नहीं देना चाहिए और बात करें इसके माइलेज की तो इसमें 40 से 45 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज ही मिलता है।

Yamaha R15 Bike Price In India

Yamaha R15 Bike की कीमत इस समय भारत में Rs. 1,82,856 से शुरू होती है जिसकी ऑन रोड कीमत 2 लाख रुपए हो जाती है पर आप इस बाइक को मात्र 30 हजार रुपए की डाउन पेमेंट कर के घर ला सकते हैं जिसके बाद बाकी की बची रकम 1.70 लाख रुपए आप हर महिने किस्‍त के रुप में जमा कर सकते हैं यदि आप 5 साल के ईएमआई का प्‍लान चुनते हैं तो इसके लिए आपको हर महिने मात्र 2,833 रुपए की किस्‍त देनी होगी।

Read Also:- New Hero Splendor Plus शानदार माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ मिल रही है बहुत ही कम कीमत पर

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment