Yezdi Roadster Bike: अगर आप बाइक्स के शौक़ीन हैं तो एक बार इस बाइक को जरूर देखें

Yezdi Roadster Bike: भारत का हर एक युवा आज बाइक्स का दीवाना है बाजार में जो भी बेहतर बाइक्स आती है तो वह एवं बाइक्स को खरीदने का ख्वाब देखा है पर हर एक बाइक को नहीं खरीद सकता और यदि आपने 2024 में एक शानदार बाइक खरीदने का मन बना लिया है और आप एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जिसे लोग नोटिस करें तो हम आज आपके लिए एक बेहद शानदार बाइक लेकर आ चुके हैं जिसे लेकर आप जहां से भी निकलेंगे तो लोग एक बार आपको जरूर नोटिस करेंगे यह शानदार बाइक आती है Yedzi कंपनी की तरफ से तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी।

Yezdi Roadster Bike

Yezdi Roadster Bike का लुक और डिज़ाइन

Yezdi Roadstar Bike का लुक एक क्रूजर बाइक की तरह रखा गया है और थोड़ा बहुत इसका डिजाइन रॉयल एनफील्ड से भी मिलता जुलता है इस बाइक की खास बातें यह है कि यह आपको 12 आकर्षक रंगों में उपलब्ध हो जाएगी इसीलिए इस बाइक को खरीदते समय आपको अपनी पसंद के अनुसार कोई भी रंग आसानी से मिल जाएगा इसमें पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए सपोर्ट के लिए एक बैकरेस्ट भी मिल जाता है जो सपोर्ट तो देता है और साथ में इस बाइक को बेहद स्टाइलिश भी बनाता है।

Yezdi Roadster Bike का इंजन

Yezdi Roadster Bike मैं 334 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो 29ps का पावर पैदा करता है और 29.40 nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है यह इंजन सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक bs6 इंजन है जिसमें आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का विकल्प मिलता है इसमें किक स्टार्ट नहीं दिया गया है।

Yezdi Roadster Bike के फीचर्स

Yezdi Roadster Bike के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें डायमंड काटा लाइव देखने को मिल जाते हैं साथ में दोनों और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो सिंगल चैनल ABS सपोर्ट के साथ आते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाएगा जिसमें स्पीड मीटर ट्रैक मी साइड स्टैंड सेंसर, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर से इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिल जाते हैं। 18 इंच के ट्यूबलेस टायर मिल जाते हैं, 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।

Yezdi Roadster Bike

Yezdi Roadster Bike का माइलेज

जैसा कि इस बाइक का नाम रोड स्टार है तो जाहिर सी बात है कि यह हर एक प्रकार के रोड पर आसानी से चल सकती है क्योंकि इसमें दमदार इंजन का प्रयोग किया गया है इस बाइक में आपको 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगा और वहीं अगर बात करें इस बाइक के माइलेज की तो इसमें आपको 32.16 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा।

Read Also: URBN E-Bike चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं, फटाफट चार्ज कर के निकल जाएं घूमने

Yezdi Roadster Bike की कीमत

यदि आप इस Yezdi Roadster Bike को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी इस बुक कर सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹5000 बुकिंग के रूप में देने होंगे हालांकि यह ₹5000 बाइक की कीमत में जुड़ जाएंगे अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में या बाइक 2,08,829/- एक्स शोरूम की कीमत से शुरू होती है इसके साथ ही इस बाइक में दो साल या फिर 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दी जाती है।

हमारे WhatsApp Group को Join करें Join Now

I am a Professional Blogger, Have Established Indianelectricvehicle.In to Provide Information about EV Vehicles to all of you.

Leave a Comment